Oct 18, 2023

World Cup 2023 Points Table: सेमीफाइनल के लिए भारत को कितने अंक चाहिए

शिवम अवस्थी

विश्व कप 2023 अंक तालिका

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका पर सभी क्रिकेट फैंस की लगातार नजर बनी हुई है। क्योंकि इस तालिका में पहले चार स्थानों पर रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिलहाल भारत की क्या स्थिति रहेगी।

Credit: AP

IND vs BAN LIVE SCORE

पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस विश्व कप में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त दी और 2 अंक हासिल किए।

Credit: AP

फिर पाकिस्तान को मात

अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर अपने अंकों की संख्या 4 कर ली।

Credit: AP

अफगानिस्तान भी हुआ पस्त

भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को परास्त किया और इसी के साथ उसने जीत की हैट्रिक लगाई और 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई।

Credit: AP

बांग्लादेश को हराने पर क्या स्थिति बनेगी

भारत ने अगर अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और वो अंक तालिका में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा। अब आगे की अंकों की स्थिति क्या होगी, आइए जानते हैं।

Credit: AP

सेमीफाइनल की गणित क्या है

किसी भी टीम को मजबूती और आराम से सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 7 मैच जीतने चाहिए, यानी 14 अंक।

Credit: AP

भारत को सेमीफाइनल के लिए कितने अंक चाहिए

किसी भी टीम के लिए भारत भी 14 अंकों (7 जीत) को पहला लक्ष्य बनाएगा। यानी चार मैच जीत के बाद अगर भारत के 8 अंक होंगे तो उसे 6 अंकों (तीन जीत) की दरकार और रहेगी।

Credit: AP

दो हार बर्दाश्त कर लेंगे

टीम इंडिया अगर 8 अंकों के बाद तीन मैच और जीत ले, यानी 6 अंक और हासिल कर ले तो उसकी सेमीफाइनल में एंट्री पक्की है और मुमकिन है वो भी शीर्ष दो पायदान में रहकर। भारत ऐसे में दो मैचों में हार भी जाए तो उसे बर्दाश्त कर सकता है।

Credit: AP

विश्व कप 2019 में क्या हुआ था?

पिछले विश्व कप में भी यही फॉर्मेट था जहां हर टीम से एक-एक मैच खेलना था। भारत ने अपने 9 मैचों में 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करके ही सेमीफाइनल में एंट्री बनाई थी। उस दौरान एक मैच में भारत को हार मिली थी और एक मैच रद्द रहा था।

Credit: AP

सारे मैच जीते, तो होगा गजब

अगर भारत ग्रुप स्टेज के अपने सारे 9 मैच जीतकर 18 अंक हासिल करता है तो सेमीफाइनल में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अलग ही दबदबा होगा। भारत इससे पहले 2015 विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीता था, लेकिन उस दौरान दो ग्रुप वाला फॉर्मेट था।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ODI वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार हाई स्कोरिंग पारी खेलने वाले 10 भारतीय