Jan 23, 2023

1 बॉल पर 16 रनः स्टीव स्मिथ के बल्ले ने ऐसे उगली आग

शिवम अवस्थी

शानदार लय में स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश टी20 लीग में दो लगातार शतक जड़ने के बाद फिर कमाल किया है।

Credit: Instagram

1 गेंद, 16 रन

सिडनी के लिए खेलते हुए होबार्ट के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान 1 गेंद में 16 रन भी बने।

Credit: Instagram

इस तरह बने 16 रन

जोल पेरिस के मैच के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सबसे पहले नो-बॉल पर छक्का जड़ा और 7 रन आ गए। फ्री-हिट भी मिली।

Credit: Instagram

अब वाइड फेंकी और..

इसके बाद जोल पेरिस ने वाइड गेंद फेंक दी और गेंद फाइन लेग दिशा में चौके के लिए चली गई। इस बार 5 रन मिल गए। फ्री-हिट बरकरार।

Credit: Instagram

स्मिथ ने जड़ा चौका

अब फ्री-हिट पर स्मिथ ने शानदार चौका जड़ दिया। इस तरह 1 गेंद पर कुल 16 रन निकल आए।

Credit: Instagram

पारी में 6 छक्के, 4 चौके

स्मिथ ने इस मैच की अपनी पारी में 6 छक्के जड़े, 4 चौके जड़े और 33 गेंदों में 66 रन बना डाले।

Credit: Instagram

लगातार तीसरी बार मैन ऑफ द मैच

उनकी टीम ने ये मैच 24 रन से जीता और स्मिथ लगातार तीसरे मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने।

Credit: Instagram

स्मिथ ने जमकर की है मेहनत

हाल में टेस्ट क्रिकेट में धमाल और फिर बीबीएल में एक के बाद एक शानदार पारियों के पीछे स्टीव स्मिथ की निरंतर मेहनत है।

Credit: INSTAGRAM

आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा

स्मिथ को हाल में हुई आईपीएल 2023 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ये है धोनी की सबसे महंगी बाइक, कीमत होश उड़ा देगी