Feb 7, 2024

मिल गई टेस्ट क्रिकेट को बचाने की निंजा टेक्निक

TNN Sports Desk

टेस्ट की लगातार कम होती लोकप्रियता फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी चिंतनीय है।

Credit: AP/ICC

आए दिन टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए अलग-अलग सुझाव आते रहते हैं।

Credit: AP/ICC

लेकिन अब इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Credit: AP/ICC

बॉथम ने बताया कि बैजबॉल टेक्निक टेस्ट क्रिकेट में जान फूंक सकता है।

Credit: AP/ICC

बॉथम ने कहा बैजबॉल के कारण फैंस टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने लगे हैं।

Credit: AP/ICC

बॉथम के अनुसार फैंस मनोरंजन देखने आते हैं और बैजबॉल वही कर रहा है।

Credit: AP/ICC

भारत-इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल स्टोक्स की टीम इसमें नाकामयाब रही है।

Credit: AP/ICC

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम होने का एक कारण मैच का जल्दी खत्न हो जाना भी है।

Credit: AP/ICC

भारत-इंग्लैंड विशाखापट्टनम टेस्ट केवल 4 दिन में ही खत्म हो गया।

Credit: AP/ICC

फैंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें रोमांचक मैच देखने को मिले।

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: कोहली नहीं शमी ने इस बैटर को बताया सबसे खतरनाक