Feb 7, 2024
मिल गई टेस्ट क्रिकेट को बचाने की निंजा टेक्निक
TNN Sports Deskटेस्ट की लगातार कम होती लोकप्रियता फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी चिंतनीय है।
आए दिन टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए अलग-अलग सुझाव आते रहते हैं।
लेकिन अब इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
बॉथम ने बताया कि बैजबॉल टेक्निक टेस्ट क्रिकेट में जान फूंक सकता है।
बॉथम ने कहा बैजबॉल के कारण फैंस टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने लगे हैं।
बॉथम के अनुसार फैंस मनोरंजन देखने आते हैं और बैजबॉल वही कर रहा है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज में फिलहाल स्टोक्स की टीम इसमें नाकामयाब रही है।
टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता कम होने का एक कारण मैच का जल्दी खत्न हो जाना भी है।
भारत-इंग्लैंड विशाखापट्टनम टेस्ट केवल 4 दिन में ही खत्म हो गया।
फैंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें रोमांचक मैच देखने को मिले।
Thanks For Reading!
Next: कोहली नहीं शमी ने इस बैटर को बताया सबसे खतरनाक
Find out More