Oct 7, 2023

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुआ कमाल, साउथ अफ्रीका ने यूं रच दिया इतिहास

अभिषेक गुप्ता

क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सात अक्टूबर, 2023 को बड़ा रिकॉर्ड बना।

Credit: AP

इस टूर्नामेंट की हिस्ट्री में पहली बार एक पारी में तीन शतक जमाए गए।

Credit: AP

श्रीलंका के खिलाफ यह कमाल दक्षिण अफ्रीका की ओर से किया गया है।

Credit: AP

यही नहीं, प्रोटियाज टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर कुल 428 रन बनाए।

Credit: AP

द.अफ्रीका की तरफ से टॉप ऑर्डर के क्विंटन डिकॉक ने 100 रन (84 बॉल पर) बनाए।

Credit: AP

उनके बाद रासी वान डेर डुसेन ने 110 गेंद पर 108 रन टीम के लिए जुटाए।

Credit: AP

फिर एडेन मार्कराम ने 54 बॉल पर 106 रनों की धुआंधार पारी खेली।

Credit: AP

196.30 के स्ट्राइक रेट से खेले मर्कम ने 14 चौके और तीन छक्के जड़े थे।

Credit: AP

वैसे, ओवर ऑल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा (एक पारी में तीन शतक) चौथी दफा हुआ है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विश्व कप में शतक जड़ने वाले सभी टीमों के सबसे युवा खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें