Dec 30, 2024

ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने की रेस में शामिल ये 4 खिलाड़ी

SIddharth Sharma

आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है।

Credit: ICC/AP/X

काउंसिल ने इसमें 2 इंग्लैंड के और एक भारत और एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चुना है।

Credit: ICC/AP/X

जो रूट

जो रूट के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा।

Credit: ICC/AP/X

रूट ने टेस्ट में 6 शतक जड़े और नंबर एक बल्लेबाज भी रहे

Credit: ICC/AP/X

हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के युवा सितारे हैरी ब्रूक के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है।

Credit: ICC/AP/X

ब्रुक ने 5 शतक जड़े हैं और फिलहाल नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज भी हैं।

Credit: ICC/AP/X

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस साल तीनों फॉर्मेंट में अपना जलवा बिखेरा है।

Credit: ICC/AP/X

बुमराह के इस अवॉर्ड को जीतने की संभावना ज्यादा है।

Credit: ICC/AP/X

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड टेस्ट के अलावा टी20 में भी स्टार रहे और कई मैच जीताए।

Credit: ICC/AP/X

उन्हें आईसीसी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया है।

Credit: ICC/AP/X

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 में बनाए इतने रन