Oct 16, 2023

ICC CWC 2023: यह सिर्फ जीत या हार नहीं, समझें- बड़े उलटफेर क्या देते हैं संकेत

अभिषेक गुप्ता

अफगानिस्तान टीम ने 15 अक्टूबर, 2023 की तारीख को यादगार बना दिया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अफगानी शेरों ने रविवार को इस क्रिकेट विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अफगान खेमे ने गत वनडे चैम्पियन इंग्लैंड को इस मुकाबले में 69 रन से हराया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

‘दूसरे घर’ भारत में क्रिकेट का ककहरा सीखने वाले अफगानियों ने कमाल किया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने हालिया जीत के साथ अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे सुनहरा पन्ना लिखा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रोचक बात है कि अफगानी टीम इससे पहले के दोनों मैच हारकर दिल्ली आई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही इंग्लैड को उन्नीस साबित कर के दिखाया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

युद्ध की विभीषिका झेलने वाले अफगानियों ने शरणार्थी शिविरों में क्रिकेट खेला-सीखा।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

1979 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भी नहीं थी, पर धीमे-धीमे समय बदला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए, समझते हैं कि इस बड़े उलटफेर के असल में क्या मायने निकलते हैं:

Credit: AP

1- क्रिकेट वह गेम है, जिसमें कभी भी, कहीं भी और कुछ भी हो सकता है।

Credit: AP

2- छोटी टीमों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। न ही उन्हें कमतर समझना चाहिए।

Credit: AP

3- रन और रिकॉर्ड पर गुमान करना ठीक नहीं। यह कई बार धरे रह जाते हैं।

Credit: AP

4- क्रिकेट में संसाधनों और ढांचे के आगे अक्सर प्रतिभा ही भारी पड़ती है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ...जब हर कोई रह गया था दंग, ये हैं ODI विश्व कप के बड़े उलटफेर

ऐसी और स्टोरीज देखें