Jan 11, 2024

​एक टांग पर खेले तो दो भी दो इस प्लेयर को विश्व कप में मौका

Navin Chauhan

टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है।

Credit: AP/BCCI

सभी टीमें टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण के लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं।

Credit: AP/BCCI

ऐसे में पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है।

Credit: AP/BCCI

टी20 विश्व कप के लिए ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर गावस्कर की पहली पसंद हैं।

Credit: AP/BCCI

गावस्कर ने कहा है कि पंत अगर एक टांग से भी फिट है तो भी उसे टीम में आना चाहिए।

Credit: AP/BCCI

गावस्कर ने कहा कि पंत गेम चेंजर खिलाड़ी है अगर उपलब्ध हैं तो टीम में हों।

Credit: AP/BCCI

मैं अगर सिलेक्टर होता तो सबसे पहले ऋषभ पंत का नाम टीम में रखता।

Credit: AP/BCCI

गावस्कर ने कहा, अगर पंत उपलब्ध नहीं हैं तो केएल राहुल विकेटकीपिंग करें।

Credit: AP/BCCI

राहुल के साथ कई फायदे हैं उनके विकेटकीपिंग करने से टीम में संतुलन आता है।

Credit: AP/BCCI

राहुल ऑलराउंडर हैं ओपनिंग के अलावा मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Credit: AP/BCCI

उनकी विकेटकीपिंग में बहुत अधिक सुधार हुआ है वो अब कामचलाऊ नहीं है।

Credit: AP/BCCI

Thanks For Reading!

Next: क्या टेंपर्ड होती हैं स्पीडगन, शाहीन ने उठाया गंभीर सवाल