Sep 24, 2023

इन वजहों से खास होगा काशी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

Navin Chauhan

काशी में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री भी मौजूद थे

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की NAMO लिखी जर्सी भेंट की।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

काशी के नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण सिगरा क्षेत्र में होगा।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

यह स्टेडियम देश का पहला बहुस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होगा।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

स्टेडियम के निर्माण में कुल लागत तकरीबन 451 करोड़ रुपये आएगी।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

काशी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का डिजायन पूरी तरह महादेव को समर्पित है।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

स्टेडियम का पवेलियन और प्रेस बॉक्स डमरू के आकार का होगा।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

वहीं फ्लड लाइट्स भगवान शिव के हथियार त्रिशूल के आकार की होंगी।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

स्टेडियम का निर्माण रिकॉर्ड समय में होगा और इसे जल्द काशीवासियों को समर्पित किया जाएगा।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

तकरीबन 30 हजार दर्शक इस स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) काशी इंटनरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगी।

Credit: Narendra-Modi/Ravi-Shahstri

Thanks For Reading!

Next: हाशिम अमला की भविष्यवाणी, विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें