Nov 21, 2023

​IND vs AUS T20: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

Siddharth Sharma

​रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं और वे पारी की शुरुआत करने वाले हैं।​

Credit: BCCI

​यशस्वी जायसवाल

​यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स में भी रुतुराज के साथ ओपनिंग की थी। वे कंगारुओं के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।​

Credit: ICC

​इशान किशन

किशन वैसे तो ओपनिंग करते हैं लेकिन आईपीएल में भी वे तीसरे नंबर पर खेल चुके हैं ऐसे में उन्हें अनुभव के चलते नया रोल दिया जा सकता है।​

Credit: ICC

​तिलक वर्मा

तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में हैं और वे चौथे नंबर पर खेल सकते हैं।​

Credit: BCCI

​सूर्यकुमार यादव

कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवे नंबर पर आ सकते हैं वे तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।​

Credit: suryakumar-yadav-twitter

​रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स में छक्कों से धमाल मचाया था उन्हें पारी का अंत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।​

Credit: ICC

​अक्षर पटेल

​चोट के बाद वापसी कर रहे अक्षर पटेल बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी की भी कमान संभालेंगे।​

Credit: ICC-twitter

​रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था। वे अपनी स्पिन से कंगारुओं को परेशान कर सकते हैं।​

Credit: BCCI

​अर्शदीप सिंह

​अर्शदीप सिंह अनुभवी गेंदबाज हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन करके टीम में वापसी करना चाहेंगे।​

Credit: ICC

​मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया था।​

Credit: BCCI

​प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भी शामिल थे हालांकि उन्हें मौका नहीं मिला था। लेकिन टी20 सीरीज में वे जरूर खेलेंगे।​

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: भाई श्रेयस और टीम इंडिया के नाम एक बहन हौसला बढ़ाने वाला संदेश