Oct 21, 2023

भारत को इन 5 कीवी खिलाड़ियों से रहना होगा सतर्क

Shekhar Jha

रचीन रवींद्र

Credit: AP

​रचीन वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 215 रन बना चुके हैं।

Credit: AP

ट्रेंट बोल्ट

Credit: ICC

​बोल्ट का रिकॉर्ड भारत के सामने शानदार है। वे पहले ओवर में विकेट लेने में माहिर हैं।

Credit: ICC

डेवोन कॉन्वे

Credit: AP

​कॉन्वे ने वर्ल्ड कप 2023 के 4 मैचों में ही 249 रन बना लिए हैं।

Credit: AP

​मिचेल सेंटनर​

Credit: ICC-Twitter

सेंटनर वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Credit: CSK-Twitter

​मैट हेनरी

Credit: AP

​2019 वर्ल्ड कप में हेनरी ने भारत को परेशान किया था। वे इस साल भी बेहतरीन फॉर्म में है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: कीवियों के खिलाफ जमकर बल्ला चलता है हिटमैन का, विश्वास नहीं तो आंकड़े देखिए