Dec 9, 2023

​IND vs SA T20: द.अफ्रीका के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सतर्क

Siddharth Sharma

​मार्को यानसेन

Credit: AP

​लंबी हाइट के मार्को यानसेन अपनी शॉर्ट गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

Credit: AP

​एडन मार्करम

Credit: AP

​एडन मार्करम टीम के कप्तान हैं और वे स्पिन अच्छी खेलते हैं उनसे गेंदबाजों को बचना होगा।

Credit: AP

​हेनरी क्लासेन

Credit: AP

​क्लासेन बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे तेजी से रन बनाते हैं और बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

Credit: AP

​गेराल्ड कोएट्जी

Credit: AP

​गेराल्ड ने वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों को परेशान किया था। वे रफ्तार के साथ शॉर्ट बॉल डालते है

Credit: AP

​डेविड मिलर

Credit: ICC-Twitter

​किलर मिलर का बल्ला भारत के खिलाफ शानदार तरीके से चलता है।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले टॉप-10 खिलाड़ी