Aug 15, 2023

कारगिल में गोलियां और सात समंदर पार भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

MS Dhoni AI Image

इस बार भी फैंस को एशिया कप और वर्ल्ड कप में यह ट्रीट मिलने वाला है।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

एशिया कप में 2 सितंबर और वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को दोनों टीम भिड़ेगी।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

लेकिन आज बात वर्ल्ड कप 1999 की जब टीम इंडिया ने अपने जवानों को दिया तोहफा।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

1999 वर्ल्ड कप में जब सीमा पर कारगिल युद्ध चल रहा था।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

तब सात समंदर पार ओल्ड ट्रेफर्ड में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थी।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 227 रन बनाए।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

जवाब में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने केवल 180 रन बनाकर ढेर हो गई।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

भारत ने यह मुकाबला 47 रन से जीता और अपने जवानों को झूमने का मौका दिया।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

इस बार भी टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पटखनी देने का मौका है।

Credit: Twitter-100mb-and-ICC

Thanks For Reading!

Next: 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ने लिया संन्यास

Find out More