Jan 25, 2023

हो गया बदलाव, अब ये हैं दुनिया की टॉप-10 क्रिकेट टीमें

शिवम अवस्थी

1. भारत

भारत ने नए साल में दो लगातार वनडे सीरीज जीतकर वनडे रैंकिंग में नंबर.1 स्थान हासिल कर लिया है। अब इंडिया के 114 अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

2. इंग्लैंड

मौजूदा वनडे विश्व कप चैंपियन इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। उसके 113 रेटिंग अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

3. ऑस्ट्रेलिया

सबसे ज्यादा बार वनडे विश्व कप खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। उसके 112 रेटिंग अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

4. न्यूजीलैंड

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हारकर न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है। उसके 111 रेटिंग अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

5. पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। उसके 106 रेटिंग अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

6. साउथ अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में छठे पायदान पर 100 रेटिंग अंकों के साथ मौजूद है।

Credit: ICC-Twitter

7. बांग्लादेश

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 95 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

Credit: ICC-Twitter

8. श्रीलंका

नए साल की पहली वनडे सीरीज भारत से हारने वाली श्रीलंकाई टीम 88 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।

Credit: ICC-Twitter

9. अफगानिस्तान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस ताजा वनडे रैंकिंग में नौवें नंबर पर है। उसके 71 अंक हैं।

Credit: ICC-Twitter

10. वेस्टइंडीज

इस टॉप-10 लिस्ट में अंतिम वनडे टीम वेस्टइंडीज है जिसके भी 71 अंक हैं। हालांकि उसने अफगानिस्तान से ज्यादा मैच खेले हैं।

Credit: ICC-Twitter

इसी साल होना है वनडे वर्ल्ड कप

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसलिए भारत का नंबर.1 बनना एक अच्छी शुरुआत है।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: 10000 बनाने से इतना दूर रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी कर चुके कमाल