Sep 4, 2023
चार साल में इस मामले में सबसे फिसड्डी रही है टीम इंडिया
Navin Chauhanटीम इंडिया ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में बेहद खराब फील्डिंग की।
भारतीय टीम ने 5 ओवर में 3 कैच छोड़े और नेपाल को अच्छी शुरुआत का मौका दिया।
ऐसे में साल 2019 विश्व कप के बाद वनडे में कैचिंग का आंकड़ा उभरकर सामने आया।
भारतीय टीम से जुड़ा वनडे फॉर्मेट में कैच लेने का आंकड़ा बेहद शर्मनाक निकला।
टीम इंडिया कैच लपकने के मामले में दूसरी सबसे फिसड्डी टीम निकली।
भारतीय टीम चार साल में केवल 75.1 प्रतिशत कैच लपकने में सफल रही।
कैचिंग में सबसे फिसड्डी रही अफगानिस्तानी टीम 71.2 प्रतिशत कैच लपक सकी।
कैचिंग के मामले में नंबर वन टीम इंग्लैंड की रही उसने 82.8 प्रतिशत कैच लपके।
पाकिस्तान की टीम कैच लेने के मामले में 81.6 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही।
न्यूजीलैंड 80.9 प्रतिशत के साथ कैचिंग में तीसरी सबसे सफल टीम रही।
श्रीलंका(78.8) चौथे, ऑस्ट्रेलिया( 78.5) पांचवें और वेस्टइंडीज(77.9) छठे पायदान पर रहा।
बांग्लादेश की टीम (75.8) सातवें और द. अफ्रीका (75.6) आठवें पायदान पर रही।
भारतीय टीम नौवें और अफगानिस्तान की टीम दसवें स्थान पर रही।
Thanks For Reading!
Next: ODI एशिया कप में रविंद्र जडेजा ने बना दिया नया खास रिकॉर्ड
Find out More