By: समीर कुमार ठाकुर

​Bazball की हवा निकालने वाले 5 भारतीय हीरो

Mar 9, 2024

बेन स्टोक्स की बैजबॉल को पहली बार किसी टीम ने पटखनी दी है।

Credit: BCCI

बैजबॉल की हवा निकालने वाले हीरो

भारत ने आखिरी टेस्ट 64 रन से जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज को 4-1 से अपना नाम कर लिया। बेन स्टोक्स और मैक्कुलम की जोड़ी को पहली बार टेस्ट सीरीज में किसी टीम से हार मिली है। इस जीत के 5 हीरो हैं।

Credit: BCCI

यशस्वी जायसवाल (पहले हीरो)

इस सीरीज जीत के सबसे बड़े हीरो यशस्वी जायसवाल हैं। जिन्होंने दो डबल हंड्रैड सहित 9 पारी में कुल 712 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

Credit: BCCI

यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ने इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन भी पूरा किया और वह WTC में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।

Credit: BCCI

रविचंद्रन अश्विन (दूसरा हीरो)

रविचंद्रन अश्विन के लिए यह सीरीज ऐतिहासिक रहा। इस सीरीज में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया और घर पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले से आगे निकल गए।

Credit: BCCI

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में लीडिंग विकेटटेकर रहे। उन्होंने 5 मैच में 26 विकेट चटकाए, जिसमें 2 बार फाइफर और 1 बार फोर-फर शामिल था।

Credit: BCCI

कुलदीप यादव (तीसरे हीरो)

इस सीरीज के तीसरे हीरो रहे कुलदीप यादव जिनका इस दौरे पर एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी इंग्लैंड को खूब परेशान किया।

Credit: BCCI

कुलदीप यादव

कुलदीप ने 4 मैच में 19 विकेट चटकाए। इसमें उन्होंने एक बार फोर-फर और एक बार फाइफर भी लिया। इसके अलावा उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में कई साझेदारियों में योगदान दिया जिससे टीम इंडिया को जीत में मदद मिली।

Credit: BCCI

शुभमन गिल (चौथे हीरो)

इस सीरीज के चौथे हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने 452 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान दो शतकीय पारी भी खेली। रांची टेस्ट में नाबाद 52 रन की पारी ने ही टीम इंडिया को सीरीज जितवाई।

Credit: BCCI

रोहित शर्मा (5वें हीरो)

इस सीरीज के 5वें हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे। उन्होंने जिस तरह से एक युवा टीम को लीड किया और उन पर भरोसा जताया काबिले तारीफ हैं। कप्तानी के अलावा रोहित ने बल्ले से भी कमाल किया और 5 मैच में 400 रन बनाए।

Credit: BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 100वें टेस्ट में पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

ऐसी और स्टोरीज देखें