Aug 13, 2023

IND vs IRE मैच शेड्यूल, कब और कहां देखें मुकाबला

समीर कुमार ठाकुर

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

IND vs WI Live Score Updates

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में टीम इस दौरे में 3 T20I मैच की सीरीज खेलेगी।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

यह सीरीज 18 अगस्त से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

इस सीरीज के तीनों मुकाबले डबलिन द विलेज स्टेडियम में खेला जाएगा।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

भारतीय समयनुसार ये सभी मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

इस सीरीज को आप टीवी पर डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

आयरलैंड की टीम पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में उतरेगी।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

बुमराह के नेतृत्व में इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों का दम देखने को मिलेगा।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी पर सबकी नजर होगी, उन्होंने वेस्टइंडीज में सबको प्रभावित किया।

Credit: Twitter-IRE-and-BCCI

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाले भारत के 3 अनलकी क्रिकेटर

Find out More