Dec 26, 2024

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू की प्री वेडिंग से लेकर शादी तक के फोटोशूट हुए वायरल

Shivam Awasthi

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू आखिरकार शादी के बंधन में बंध गईं।

Credit: Instagram/PVSindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने वेंकटा दत्ता साई से शादी की है।

Credit: Instagram/PVSindhu

वेंकटा दत्ता साई एक बड़ी डाटा माइनिंग कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Credit: Instagram/PVSindhu

दोनों की शादी उदयपुर में हुई जहां सिंधू और वेंकटा बेहद ही शानदार लग रहे थे।

Credit: X

इससे पहले दोनों ने एक शानदार प्री वेडिंग शूट भी कराया था जिसकी तस्वीरें वायरल हैं।

Credit: Instagram/PVSindhu

सिंधू और वेंकटा के प्री वेडिंग शूट की तस्वीरों में दोनों मस्ती के मूड में नजर आए।

Credit: Instagram/PVSindhu

हरे रंग के गाउन में पीवी सिंधू की ये तस्वीर काफी चर्चा में रही है।

Credit: Instagram/PVSindhu

वहीं हल्दी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सिंधू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

Credit: Instagram/PVSindhu

इसके अलावा सफेद रंग की ड्रेस में भी पीवी सिंधू की तस्वीर खूब वायरल हुई।

Credit: Instagram/PVSindhu

पीवी सिंधू शादी के बाद अभी कुछ समय तक बैडमिंटन कोर्ट से दूर रह सकती हैं।

Credit: Instagram/PVSindhu

Thanks For Reading!

Next: 2024 में T20 की बेस्ट प्लेइंग-11, हिटमैन को मिली कप्तानी