IND vs NZ: तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Jan 31, 2023

IND vs NZ: तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Navin Chauhan
शुभमन गिल

​शुभमन गिल​

तीसरे टी20 में भी पारी की शुरुआत शुभमन गिल करेंगे। गिल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन टी20 सीरीज में उनका बल्ला अब तक खामोश रहा है।

Credit: AP

ईशान किशन

​ईशान किशन​

ईशान किशन शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ईशान किशन को भी इस टी20 सीरीज में एक बड़ी पारी का इंतजार है। बांग्लादेश के खिलाफ दोहरे शतक के बाद उनके बल्ले से बड़ी पारी की दरकार है।

Credit: AP

राहुल त्रिपाठी

​राहुल त्रिपाठी​

राहुल त्रिपाठी से भी एक प्रभावी पारी की दरकार है। अब तक टी20 सीरीज में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उम्मीद है कि तीसरे मैच में वह भारतीय टीम की जीत में योगदान दे सकेंगे।

Credit: AP

​सूर्यकुमार यादव​

2022 का सीजन सूर्यकुमार यादव के लिए ड्रीम सीजन रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 360 डिग्री अवतार नजर नहीं आया है।

Credit: AP

You may also like

Cricket Australia Awards: जानिए किस खिला...
Yuzvendra Chahal की वाइफ का 'हॉट' अवतार,...

​हार्दिक पांड्या​

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। वहीं गेंदबाजी का आगाज भी वो करेंगे वो ऐसा पिछले कुछ मैचों से कर रहे हैं।

Credit: AP

​दीपक हुड्डा​

दीपक हुड्डा में टीम इंडिया बतौर ऑलराउंडर विकल्प तलाश रही है, लेकिन इस सीरीज में वह ऐसा करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की थी।

Credit: AP

​अर्शदीप सिंह​

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह पर टीम इंडिया की ���ेज गेंदबाजी का दारोमदार है। हालांकि, इस सीरीज में उनकी गेंदबाजी में अनुशासन की कमी दिखी है।

Credit: AP

​ववॉशिंगटन सुंदर​

वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले कुछ समय से लगातर अच्छा काम किया है। खासतौर से बल्लेबाजी की बात करें तो सुंदर ने अपनी क्षमता से सबको प्रभावित किया है।

Credit: AP

​कुलदीप यादव​

कुलदीप यादव ने जबसे चोट क�� बाद वापसी की है वह एक अलग ही अवतार में नजर आए हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया लगातार उन पर भरोसा जता रही है।

Credit: AP

​शिवम मावी ​

तेज गेंदबाजी की बात करें तो इस युवा गेंदबाज ने काफी प्रभावित किया है। टी20 क्रिकेट में मावी मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में मोर्चा संभाले हुए हैं।

Credit: AP

​उमरान मलिक​

अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक एक बार फिर से तीसरे टी20 मैच में वापसी करेंगे। दूसरे टी20 मैच में उन्हें आराम दिया गया था। डिसाइडर मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Cricket Australia Awards: जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा पुरस्कार, ये है लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें