Apr 25, 2023
IPL में दो अफगानी पड़े पूरी मुंबई पर भारी, जानिए इनकी कीमत
शिवम अवस्थी
गुजरात-मुंबई मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 207 रन बना डाले।
Credit: IPLT20/BCCI
जवाब में मुंबई के कैमरन ग्रीन ने शुरुआत में 33 रन बनाकर कुछ उम्मीद जताई।
Credit: IPLT20/BCCI
लेकिन फिर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद ली और थमा दी अपने अफगानी स्पिनरों को।
Credit: IPLT20/BCCI
अफगानिस्तान के राशिद खान ने आते ही कमाल शुरू किया और ईशान किशन को आउट किया।
Credit: IPLT20/BCCI
उसी ओवर में राशिद ने तिलक वर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
Credit: IPLT20/BCCI
राशिद ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। उनको गुजरात ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Credit: IPLT20/BCCI
मैच के दूसरे अफगानी हीरो बने नूर अहमद जिन्होंने सबसे बड़े खिलाड़ी ग्रीन को आउट किया।
Credit: IPLT20/BCCI
इसके बाद दूसरा बड़ा विकेट बने सूर्यकुमार यादव जिनको अपनी ही गेंद पर कैच किया।
Credit: IPLT20/BCCI
नूर ने तीसरा विकेट टिम डेविड का लिया जिनको 0 पर आउट किया। नूर को 30 लाख में खरीदा है।
Credit: IPLT20/BCCI
मुंबई की टीम 152 रन ही बना सकी और गुजरात ने 55 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
Credit: IPLT20/BCCI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: WTC Final के लिए टीम इंडिया घोषित, एक खिलाड़ी की वापसी
ऐसी और स्टोरीज देखें