Dec 25, 2022

IPL 2023 AUCTION: ये है उत्तर प्रदेश का एकमात्र बिकने वाला क्रिकेटर

Navin Chauhan

आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को हुई नीलामी में 80 खिलाड़ियों को खरीदार मिला। नीलामी में उतरे कुल 405 खिलाड़ियों में बाकियों के हाथ निराशा लगी।

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल 2023 नीलामी में उत्तर प्रदेश के 16 खिलाड़ियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें से केवल एक ही सारे पैसे ले उड़ा बाकी खाली हाथ रह गए।

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल 2023 की नीलामी में बिकने वाले यूपी के एकलौते खिलाड़ी तेज गेंदबाज शिवम मावी रहे।

Credit: IPL/BCCI

40 लाख के बेस प्राइज वाले शिवम मावी को आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

Credit: BCCI/IPL

शिवम मावी के अलावा नीलामी में शिरकत करने वाले यूपी के 15 खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला।

Credit: BCCI/IPL

आईपीएल में साल 2013 में डेब्यू करने वाले अंकित 6 सीजन में शिरकत कर चुके हैं। उनके नाम 29 मैच में 24 विकेट दर्ज हैं।

Credit: IPL/BCCI

पिछले सीजन अंकित अपने राज्य की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे।

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल 2023 की नीलामी में अनसोल्ड रहे प्रियम ने 3 सीजन में खेल 21 मैच में 15.69 के औसत से केवल 251 रन बनाए। इस दौरान वो केवल एक अर्धशतक जड़ सके।

Credit: IPL/BCCI

प्रिमय गर्ग को साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछली बार भी इसी टीम ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में बरकरार रखा था।

Credit: IPL/BCCI

ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले सौरभ कुमार, आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, प्रिंस यादव, पूर्णांक त्यागी और दिव्यांश जोशी को कोई खरीदार नहीं मिला।

Credit: BCCI/IPL

वहीं बल्लेबाज सिद्धार्थ यादव, माधव कौशक के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षदीप नाथ और यशोवर्धन सिंह को भी कोई खरीदार नहीं मिला।

Credit: BCCI/IPL

अंकित राजपूत के अलावा गेंदबाज वासु वत्स और अटल बिहारी राय को भी खरीदार नहीं मिला।बगैर बिके रहे सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था।

Credit: BCCI/IPL

अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों के बेस प्राइज को जोड़ा जाए तो वो 3 करोड़ होता है। इन सभी से दुगनी राशि यानी 6 करोड़ केवल शिवम मावी के खाते में चली गई।

Credit: BCCI/IPL

Thanks For Reading!

Next: कौन है मुज्ना मलिक, जिसके बंधन में बंधा यह पाक तेज गेंदबाज