May 4, 2023
एक फोन कॉल ने इनको IPL में दिला दी एंट्री, जानिए कैसे
समीर कुमार ठाकुर
एक फोन कॉल ने केदार जाधव की आईपीएल 2023 में एंट्री करा दी
Credit: ipl/bcci
डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB में शामिल हुए केदार जाधव
Credit: ipl/bcci
केदार जाधव ने सुनाया संजय बांगर के फोन कॉल का किस्सा
Credit: ipl/bcci
संजय बांगर ने पूछा क्या कर रहे हो थे?
Credit: ipl/bcci
केदार जाधव बोले कॉमेंट्री कर रहा था
Credit: ipl/bcci
संजय बांगर ने उनके प्रैक्टिस और फिटनेस के बारे में किया सवाल
Credit: ipl/bcci
केदार जाधव ने बताया कि वह लगातार जिम जा रहे हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं
Credit: ipl/bcci
संजय बांगर ने बाद में बात करने की बात कही, तब जाकर जाधव को इस बात का एहसास हुआ
Credit: ipl/bcci
आरसीबी में डेविल विली के स्थान पर शामिल हुए केदार जाधव
Credit: ipl/bcci
उन्होंने आरसीबी और उनके सपोर्ट स्टाफ का दिल से शुक्रिया किया
Credit: ipl/bcci
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
ऐसी और स्टोरीज देखें