May 6, 2023

रोहित ने विकेटकीपर से भी करा दी बॉलिंग, और फिर गजब हो गया

अभिषेक गुप्ता

IPL में शनिवार (छह मई, 2023) को चेन्नई और मुंबई की बड़ी रोमांचक भिड़ंत हुई।

Credit: AP

MI के कैप्टन रोहित शर्मा ने इस दौरान विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स से भी बॉलिंग कराई।

Credit: AP

हिटमैन के इस फैसले के बाद जो हुआ, उसे कई लोगों ने कमाल ही बताया।

Credit: AP

दरअसल, स्टब्स ने इंपैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू को 12 रन पर पवेलियन लौटाया।

Credit: AP

13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर वह स्टब्स के ओवर में आउट हुए।

Credit: AP

अंबाती का कैच इस दौरान राघव गोयल ने लपका, जो कि टीम का तीसरा विकेट था।

Credit: AP

स्टब्स मूल रूप से साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बैट्समैन हैं।

Credit: AP

उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए 21 गेंद पर 20 रन रन जुटाए और दो चौके भी मारे।

Credit: AP

स्टब्स का जन्म 14 अगस्त 2000 को हुआ था और वह राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलिंग कराते हैं।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शर्मनाक रिकॉर्ड: हिटमैन बना IPL का 'जीरोमैन'

ऐसी और स्टोरीज देखें