May 28, 2023
IPL फाइनल में बारिश को लेकर क्या कहते हैं नियम?
Medha Chawla
IPL 2023 का फाइनल मैच 28 मई, 2023 को शाम साढ़े सात बजे होना था।
Credit: IANS
हालांकि, प्लेयर की मेहनत और फैंस की उम्मीदों पर बारिश ने सारा पानी फेर दिया।
Credit: AP
बारिश के चलते गुजरात (GT) और चेन्नई (CSK) के बीच फिनाले के टॉस में देरी हुई।
Credit: IANS
गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में मैच से लगभग आधे घंटे पहले पानी गिरने लगा था।
Credit: IANS
आनन-फानन मैदान कर्मचारियों ने पिच पर दो अलग-अलग कवर डाले थे।
Credit: AP
पानी को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजों के रनअप पर भी कवर्स को ढंका गया।
Credit: AP
बारिश इसके बाद तेज हो गई और बिजली भी कड़कने लगी थी।
Credit: AP
मैदान पर इसके चलते भारी तादाद में जमा दर्शक कवर तलाशते नजर आए थे।
Credit: AP
मुख्य पिच के पास जहां कवर नहीं डला था, वहां पानी जमा हो गया था।
Credit: AP
रात 12 बजकर 56 मिनट तक 5 ओवर का मैच भी न हुआ तो फाइनल अगले दिन खेला जा सकता है।
Credit: IANS
फिनाले में बारिश आती है तब मैच अगले दिन खेला जा सकता है।
Credit: IANS
रिजर्व दिन पर भी बारिश हुई और खेल नहीं हुआ तब लीग चरण में टॉपर टीम विजयी रहेगी।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'शानदार' शमी को मिली पर्पल कैप, ये हैं अब तक के विनर्स
ऐसी और स्टोरीज देखें