May 13, 2023

जानिए कौन हैं शतकवीर प्रभसिमरन सिंह

Navin Chauhan

प्रभसिमरन ने जड़ा शतक

पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले 22 साल से सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 63 गेंद में 103 रन की पारी खेली।

Credit: IPL/BCCI

जड़ा सीजन का पांचवां शतक

प्रभसिमरन आईपीएल 2023 में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय और पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले हैरी ब्रूक, वेंकटेश अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव शतक जड़ने में सफल रहे।

Credit: IPL/BCCI

18वें आईपीएल मैच में जड़ा सैकड़ा

प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल 2023 के 12वें और करियर के 18वें मैच में शतक जड़ने में सफल रहे। वो आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले छठे अनकैप्ड प्लेयर हैं।

Credit: IPL/BCCI

मौजूदा सीजन रहा है शानदार

मौजूदा सीजन में प्रभसिमरन सिंह का बल्ला जमकर चला है। 12 मैच में वो 27.83 के औसत और 153.92 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बना चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI

राजस्थान के खिलाफ जड़ा था आतिशी पचासा

मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए थे। वो उनका लीग में पहला अर्धशतक था।

Credit: IPL/BCCI

नीलामी में हुआ था 4.2 करोड़ का नुकसान

प्रभसिमरन सिंह साल 2019 में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे। उस सीजन उन्हें 4.8 करोड़ की मोटी कीमत पर अपने दल में शामिल किया था। 2022 की नीलामी में उन्हें पंजाब ने महज 60 लाख में खरीदा और उन्हें 4.2 करोड़ का नुकसान हुआ।

Credit: IPL/BCCI

18 साल में किया था आईपीएल डेब्यू

महज 18 साल की उम्र में वो आईपीएल डेब्यू करने में सफल रहे लेकिन शुरुआती दिनों में मोटी कीमत में नीलाम होने के बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।

Credit: IPL/BCCI

2022 तक खेले केवल 6 मैच

साल 2019 से 2022 तक प्रभसिमरन सिंह को केवल 6 मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें वो केवल 64 रन बना सके थे।

Credit: IPL/BCCI

पटियाला का है परिवार

पंजाब के पटियाला से ताल्लुक रखने वाले प्रभसिमरन सिंह ने 8 साल की उम्र में ही बल्ला थाम लिया था और अपने बेहतरीन खेल की बदौलत राष्ट्रीय अंडर-19 टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: क्रिकेटर बना MLA, पत्नी की खूबसूरती के लाखों दीवाने