May 12, 2023

यशस्वी ने 13 बॉल में 50 जड़कर बनाए ये सभी रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट

शिवम अवस्थी

कोलकाता में खेले गए केकेआर-राजस्थान आईपीएल मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने किया कमाल।

Credit: AP

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 13 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रचा दिया।

Credit: AP

पहला रिकॉर्डः पहले ही ओवर में 26 जड़ डाले। ये पहले ओवर में एक बैटर द्वारा सर्वाधिक रन हैं।

Credit: AP

दूसरा रिकॉर्डः चेज करते हुए पहले ही ओवर में 26 रन बनाने का संयुक्त दूसरे नंबर का रिकॉर्ड।

Credit: AP

तीसरा रिकॉर्डः 13 बॉल में 50 बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक दर्ज किया।

Credit: AP

चौथा रिकॉर्डः पुरुष टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज 50 है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मिलाकर।

Credit: AP

पांचवां रिकॉर्डः वो सिर्फ 2.5 ओवर में 50 तक पहुंच गए। इतनी जल्दी ऐसा किसी ने नहीं किया।

Credit: AP

छठा रिकॉर्डः IPL में टीम द्वारा 50 तक सबसे जल्दी पहुंचने का ये दूसरे नंबर का रिकॉर्ड है।

Credit: AP

टी20 में उनसे पहले ये कमाल 3 बल्लेबाजों ने 12 गेंदों में किया- युवराज, गेल और जजई।

Credit: AP

इस मैच में यशस्वी की पारीः 47 गेंदों में 5 छक्के, 12 चौकों के साथ नॉटआउट 98 रन।

Credit: AP

उनके दम पर RR ने KKR द्वारा दिया 150 रन का लक्ष्य 13.1 ओवर में पूरा किया। 1 विकेट खोकर।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महज 21 की उम्र में यशस्वी कर चुके हैं ये बड़े कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें