Feb 27, 2024

​IPL 2024 का ऐसा रहेगा फॉर्मेंट

Siddharth Sharma

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है।

Credit: IPL/BCCI/X

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

आईपीएल के फॉर्मेट के हिसाब से सभी 10 टीमों को दो ग्रूप में बांटा गया है।

Credit: IPL/BCCI/X

आईपीएल की हर टीम कुल 14 मैच खेलने वाली है।

Credit: IPL/BCCI/X

इसमें टीमें अपने ग्रूप में मौजूद टीमें के साथ एक-एक मैच खेलेगी।

Credit: IPL/BCCI/X

​वहीं दूसरे ग्रूप की टीमें के साथ दो-दो मैच होंगे।

Credit: IPL/BCCI/X

सारे मैच की समाप्ति पर टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी।

Credit: IPL/BCCI/X

टॉप 2 टीमों के बीच क्वालिफायर होगा इसका विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगा।

Credit: IPL/BCCI/X

​बाकि टीमें एलिमिनेटर खेलेगी जिसके विजेता की टक्कर पहला क्वालिफायर हारने वाले से होगी

Credit: IPL/BCCI/X

​क्वालिफायर 2 का विजेता फाइनल में पहुंच जाएगा।

Credit: IPL/BCCI/X

​फाइनल के विनर को चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 से पहले बाहर हुए ये खिलाड़ी