Feb 10, 2024

शमर जोसेफ की IPL में एंट्री, मिलेगी इतनी सैलरी

Navin Chauhan

वेस्टइंडीज क्रिकेट की युवा सनसनी शमर जोसेफ की आईपीएल में एंट्री हो गई है।

Credit: AP/ICC/IPL

शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने साथ जोड़ा है।

Credit: AP/ICC/IPL

समर जोसेफ इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड की जगह लखनऊ की टीम में लेंगे।

Credit: AP/ICC/IPL

जोसेफ को लखनऊ के लिए खेलने के एवज में 3 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Credit: AP/ICC/IPL

जोसेफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टार बनकर उभरे।

Credit: AP/ICC/IPL

गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाकर शमर ने विंडीज को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Credit: AP/ICC/IPL

शमर जोसेफ को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कई टीमें कर रही थीं।

Credit: AP/ICC/IPL

लेकिन अंत में बाजी लखनऊ के नवाबों के हाथ लगी।

Credit: AP/ICC/IPL

लखनऊ के लिए शमर को 3 करोड़ में टीम में शामिल करना सस्ता साबित हुआ।

Credit: AP/ICC/IPL

मार्क वुड को लखनऊ को 7.5 करोड़ रुपये देने पड़ रहे थे जबकि शमर को 4.5 करोड़ कम देने होंगे

Credit: AP/ICC/IPL

Thanks For Reading!

Next: IPL 2024 में रफ्तार से कहर बरपाएंगे ये 5 गेंदबाज