Jan 4, 2025

IPL 2025 में CSK की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी

SIddharth Sharma

आईपीएल 2025 में अपने छठे खिताब की तलाश में उतरेगी सीएसके

Credit: IPL/BCCI/X

सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

डेवोन कॉन्वे

डेवोन कॉन्वे सीएसके के पहले विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

कॉन्वे के पास अनुभव है और वे सीएसके के लिए खूब रन बना चुके हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

नूर अहमद

नूर अहमद अश्निन जडेजा के जोड़ीदार हो सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

नूर की स्पिन चैन्नई की पिच पर कमाल कर सकती है।

Credit: IPL/BCCI/X

सैम करन

सैम करन एक धाकड़ ऑलराउंडर हैं और मोईन अली की जगह ले सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

करन की सीएसके में सालों बाद वापसी हुई है।

Credit: IPL/BCCI/X

मधीशा पथिराना

पथिराना सीएसके के सबसे प्रमुख गेंदबाज रहने वाले हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: विकेट लेकर अजब-गजब सेलिब्रेशन करने वाले गेंदबाज