Jan 16, 2025

K​KR को IPL 2025 में दोबारा चैंपियन बना सकते हैं ये अनकैप्ड खिलाड़ी

SIddharth Sharma

अंगक्रिश रघुवंशी

अंगक्रिश रघुवंशी को केकेआर ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Credit: IPL/BCCI/X

अंगक्रिश केकेआर को दोबारा चैंपियन बना सकते हैं वे तेजी से रन बनाते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

मयंक मार्कंडे

मयंक मार्कंडे को केकेआर ने केवल 30 लाख रुपए में खरीदा है।

Credit: IPL/BCCI/X

मार्कंडे एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और स्पिन में कमाल कर सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

अनुकुल रॉय

अनुकुल रॉय पिछले साल भी केकेआर के साथ ही थे।

Credit: IPL/BCCI/X

वे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और कभी भी मैच पलट सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

हर्षित राणा

हर्षित राणा को केकेआर ने जब रिटेन किया था तब वे अनकैप्ड खिलाड़ी थे।

Credit: IPL/BCCI/X

हर्षित टीम के सबसे बड़े हथियार हो सकते हैं जो गेंद से कमाल करेंगे।

Credit: IPL/BCCI/X

रमनदीप सिंह

शानदार ऑलराउंडर रमनदीप सिंह भी रिटेंशन के समय अनकैप्ड थे।

Credit: IPL/BCCI/X

रमनदीप विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: IPL 2025 में लागू होने जा रहा है नया नियम, सबकी बोलती होगी बंद