May 20, 2024
आईपीएल का 17वें संस्करण अब अपने अंतिम चरण यानी प्लेऑफ की ओर बढ़ चुका है। पीछे मुड़कर देखें तो इस सीजन में जितनी रनों की बारिश देखने को मिली वो पिछले कई सालों में नहीं दिखी थी।
Credit: AP
टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें तय हो चुकी हैं जो आईपीएल 2024 प्लेऑफ में टकराएंगी। ये टीमें हैं कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर।
Credit: AP
इस बीच कुछ टीमों के दिल भी टूटे, इसमें सबसे ऊपर नाम रहा डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का जो बैंगलोर के खिलाफ अंतिम दो गेंदों पर 10 रन नहीं बना सकी और क्वालीफाई नहीं कर पाई। लंबे समय बाद प्लेऑफ में CSK नहीं दिखेगी।
Credit: AP
अब जो बाकी चार टीमें बची हैं उनका एक ही सपना है कि जिस अंदाज में पिछली बार चेन्नई की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी, वे भी इस बार वैसा ही कमाल कर दिखाएं।
Credit: CSK
आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस पर ठीक सामने एक संस्कृत श्लोक गुदा हुआ है।
Credit: CSK
ट्रॉफी पर भारत के नक्शे के करीब संस्कृत में लिखा है 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति"।
Credit: Credit-X
इस श्लोक का हिंदी में अर्थ है जहां प्रतिभा को अवसर मिलते हैं। और जैसा कि हम जानते हैं कि आईपीएल हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए अवसरों का सबसे बड़ा मंच साबित होता आया है।
Credit: Credit-X
अब आईपीएल 2024 प्लेऑफ का मंच तैयार है और चार टीमों के सभी खिलाड़ी 21 से 26 अप्रैल के बीच फाइनल तक अपना पूरा दम लगाएंगे।
Credit: AP
केकेआर, एसआरएच, राजस्थान और आरसीबी, चारों टीमों के कप्तानों की नजर अब इस चमचमाती ट्रॉफी पर टिकी है। देखना दिलचस्प होगा 26 अप्रैल को ये किसके हाथों में होती है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स