Feb 2, 2024

​41 साल के जेम्स एंडरसन का नया कीर्तिमान

TNN Sports Desk

विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

Credit: ICC/AP

एंडरसन ने शुभमन गिल को फोक्स के हाथो कैच कराया।

Credit: ICC/AP

इस टेस्ट में उतरते हीं एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

Credit: ICC/AP

एंडरसन टेस्ट खेलने वाले ओल्डेस्ट पेसर बन गए।

Credit: ICC/AP

एंडरसन 41 साल और 187 दिन के हैं।

Credit: ICC/AP

एंडरसन ने 41 साल 92 दिन में टेस्ट खेलने वाले लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ दिया।

Credit: ICC/AP

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रे लींडवॉल तीसरे नंबर पर हैं।

Credit: ICC/AP

इतना ही नहीं एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 22 साल भी पूरा कर लिया।

Credit: ICC/AP

वह इकलौते खिलाड़ी हैं जो पिछले 22 साल से हर टेस्ट में कम से कम एक विकेट ले रहे हैं।

Credit: ICC/AP

जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते पेसर हैं।

Credit: ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली के करियर में अभी तक हासिल नहीं किए गए 5 विशाल कारनामे