Feb 2, 2024
41 साल के जेम्स एंडरसन का नया कीर्तिमान
TNN Sports Deskविशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन जेम्स एंडरसन ने 30 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
एंडरसन ने शुभमन गिल को फोक्स के हाथो कैच कराया।
इस टेस्ट में उतरते हीं एंडरसन ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
एंडरसन टेस्ट खेलने वाले ओल्डेस्ट पेसर बन गए।
एंडरसन 41 साल और 187 दिन के हैं।
एंडरसन ने 41 साल 92 दिन में टेस्ट खेलने वाले लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ दिया।
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के रे लींडवॉल तीसरे नंबर पर हैं।
इतना ही नहीं एंडरसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 22 साल भी पूरा कर लिया।
वह इकलौते खिलाड़ी हैं जो पिछले 22 साल से हर टेस्ट में कम से कम एक विकेट ले रहे हैं।
जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते पेसर हैं।
Thanks For Reading!
Next: विराट कोहली के करियर में अभी तक हासिल नहीं किए गए 5 विशाल कारनामे
Find out More