Dec 21, 2024

IND vs AUS चौथे टेस्ट में 6 विकेट लेते ही बुमराह रचेंगे इतिहास

SIddharth Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

Credit: AP/ICC/X

इस मैच में एक बार फिर से सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर टिकी होंगी।

Credit: AP/ICC/X

बुमराह के पास इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Credit: AP/ICC/X

बुमराह 6 विकेट लेते ही टेस्ट में 200 विकेट पूरे कर लेंगे।

Credit: AP/ICC/X

वे ऐसा करने वाले भारत के सबसे तेज पेसर हो जाएंगे।

Credit: AP/ICC/X

उनसे पहले कपिल देव ने 50 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।

Credit: AP/ICC/X

बुमराह 6 विकेट लेते ही ये उपलब्धि केवल 44 टेस्ट में हासिल कर लेंगे।

Credit: AP/ICC/X

बुमराह 5 विकेट लेते ही भारत के बाहर एक सीरीज में सर्वाधिक विकेटटेकर बन जाएंगे।

Credit: AP/ICC/X

बुमराह के अभी तक 21 विकेट हो चुके हैं।

Credit: AP/ICC/X

इस लिस्ट में टॉप पर कपिल देव हैं जिनके 25 विकेट हैं।

Credit: AP/ICC/X

Thanks For Reading!

Next: भारत छोड़ देंगे विराट, तैयार है रिटायरमेंट प्लान!