Feb 3, 2024

बुमराह की दो गेंद ने निकाल दी 'Bazball' की हवा

समीर कुमार ठाकुर

विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह न होते तो इंग्लैंड एकबार फिर मैच में अपनी पकड़ बना लेता।

Credit: AP

बैटिंग फ्रैंडली इस विकेट पर बुमराह ने दुनिया को दिखाया क्यों वह बेस्ट बॉलर हैं।

Credit: AP

बुमराह ने यूं तो स्पेल में 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की हवा निकाल दी।

Credit: AP

लेकिन बुमराह की दो यॉर्कर ने क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना दिया।

Credit: AP

बुमराह के पहले यॉर्कर ने तो पहले टेस्ट के शतकवीर को हवा भी नहीं लगने दी।

Credit: AP

ओली पोप को संभलने का मौका भी नहीं मिला और गेंद उनकी गिल्लियां ले उड़ी।

Credit: AP

पोप कुछ देर तक रुके और इस इनस्विंगर यॉर्कर के बारे में सोचते रह गए।

Credit: AP

बुमराह ने दूसरे यॉर्कर पर इंग्लैंड के कप्तान को चारो खाने चित्त कर दिया।

Credit: AP

बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद ऐसे रिएक्ट किया मानो कोई ऐसी गेंद कैसे डाल सकता है?

Credit: AP

बुमराह की इस दो यॉर्कर ने साबित कर दिया क्यों वो वर्तमान में बेस्ट बॉलर हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: विराट की छुट्टी पर डिविलियर्स ने उठाया पर्दा