Feb 3, 2024
बुमराह की दो गेंद ने निकाल दी 'Bazball' की हवा
समीर कुमार ठाकुरविशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह न होते तो इंग्लैंड एकबार फिर मैच में अपनी पकड़ बना लेता।
बैटिंग फ्रैंडली इस विकेट पर बुमराह ने दुनिया को दिखाया क्यों वह बेस्ट बॉलर हैं।
बुमराह ने यूं तो स्पेल में 6 विकेट लिए और इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप की हवा निकाल दी।
लेकिन बुमराह की दो यॉर्कर ने क्रिकेट फैंस को अपना मुरीद बना दिया।
बुमराह के पहले यॉर्कर ने तो पहले टेस्ट के शतकवीर को हवा भी नहीं लगने दी।
ओली पोप को संभलने का मौका भी नहीं मिला और गेंद उनकी गिल्लियां ले उड़ी।
पोप कुछ देर तक रुके और इस इनस्विंगर यॉर्कर के बारे में सोचते रह गए।
बुमराह ने दूसरे यॉर्कर पर इंग्लैंड के कप्तान को चारो खाने चित्त कर दिया।
बेन स्टोक्स ने आउट होने के बाद ऐसे रिएक्ट किया मानो कोई ऐसी गेंद कैसे डाल सकता है?
बुमराह की इस दो यॉर्कर ने साबित कर दिया क्यों वो वर्तमान में बेस्ट बॉलर हैं।
Thanks For Reading!
Next: विराट की छुट्टी पर डिविलियर्स ने उठाया पर्दा
Find out More