Jan 20, 2025
पाकिस्तान में वेस्टइंडीज के आखिरी 3 बल्लेबाजों ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shivam Awasthiपाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ।
18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुल्तान में खेलने उतरी।
इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 230 रन बनाए।
जब वेस्टइंडीज की टीम जवाब देने उतरी तो टेस्ट क्रिकेट में एक अजीब रिकॉर्ड बन गया।
वेस्टइंडीज की इस पारी में ओपनर ब्रेथवेट ने 11 रन बनाए और उसके बाद विकेट गिरने लगे।
पाक गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के अगले 6 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।
आलम ये रहा कि पारी सिमटने वाली थी और तब जाकर अंतिम 3 बल्लेबाजों ने गजब किया।
इन तीन बल्लेबाजों गुडाकेश मोटी (19), वॉरिकन (नाबाद 31) और सील्स ने 22 रन बनाए।
यानी पूरी पारी में सबसे ज्यादा रन 9वें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाए।
इतिहास में ऐसा नजारा किसी पारी में पहली बार देखने को मिला। हालांकि पाक 127 रन से जीता।
Thanks For Reading!
Next: IND vs ENG: टी20 सीरीज में ये 3 भारतीय खिलाड़ी होंगे तुरुप के इक्के
Find out More