Jan 20, 2025

पाकिस्तान में वेस्टइंडीज के आखिरी 3 बल्लेबाजों ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shivam Awasthi

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ।

Credit: Instagram/PCB

18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मुल्तान में खेलने उतरी।

Credit: AP

इस पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान ने 230 रन बनाए।

Credit: AP

जब वेस्टइंडीज की टीम जवाब देने उतरी तो टेस्ट क्रिकेट में एक अजीब रिकॉर्ड बन गया।

Credit: Instagram

वेस्टइंडीज की इस पारी में ओपनर ब्रेथवेट ने 11 रन बनाए और उसके बाद विकेट गिरने लगे।

Credit: AP

पाक गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के अगले 6 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।

Credit: AP

आलम ये रहा कि पारी सिमटने वाली थी और तब जाकर अंतिम 3 बल्लेबाजों ने गजब किया।

Credit: AP

इन तीन बल्लेबाजों गुडाकेश मोटी (19), वॉरिकन (नाबाद 31) और सील्स ने 22 रन बनाए।

Credit: Instagram

यानी पूरी पारी में सबसे ज्यादा रन 9वें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाए।

Credit: Instagram

इतिहास में ऐसा नजारा किसी पारी में पहली बार देखने को मिला। हालांकि पाक 127 रन से जीता।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IND vs ENG: टी20 सीरीज में ये 3 भारतीय खिलाड़ी होंगे तुरुप के इक्के