Feb 19, 2024

IPL: पारी में पांच विकेट चटकाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

Navin Chauhan

IPL में सबसे कम उम्र में पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड जयदेव उनादकट के नाम दर्ज है।

Credit: IPL/BCCI

उनादकट ने 21 साल 204 दिन की उम में दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के लिए 5/25 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

विंडीज के अल्जारी जोसेफ IPL में पंजा झटकने वाले दूसरे सबसे युवा बॉलर हैं।

Credit: IPL/BCCI

अल्जारी ने 23 साल 137 दिन की उम्र में मुंबई के लिए हैदराबाद के खिलाफ 6/12 विकेट झटके थे।

Credit: IPL/BCCI

उमरान मलिक आईपीएल मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे सबसे युवा बॉलर हैं।

Credit: IPL/BCCI

उमरान ने 22 साल 156 दिन की उम्र में हैदराबाद के लिए गुजरात के खिलाफ 5/25 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल मैच में पांच विकेट चटकाने वाले चौथे सबसे युवा बॉलर अर्शदीप सिंह हैं।

Credit: IPL/BCCI

अर्शदीप ने 22 साल 228 दिन की उम्र में पंजाब के लिए राजस्थान के खिलाफ 5/32 विकेट लिए थे।

Credit: IPL/BCCI

Ishaइशांत शर्मा आईपीएल मुकाबले में 5 विकेट चटरकाने वाले पांचवें सबसे युवा प्लेयर हैं।

Credit: IPL/BCCI

इशांत ने 22 साल 237 दिन में डेक्कन चार्जर्स के लिए कोच्ची के खिलाफ 5/12 विकेट लिए थे

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली के आईपीएल में टॉप-10 स्कोर