Dec 3, 2023

IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज

समीर कुमार ठाकुर

आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कगिसो रवाडा के पास है।

Credit: IPL

रवाडा ने केवल 27 मैच में 50 आईपीएल विकेट का आंकड़ा छू लिया था।

Credit: IPL

दूसरे नंबर पर केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन हैं।

Credit: IPL

सुनील नरेन ने 32 मैच में यह आंकड़ा हासिल किया।

Credit: IPL

नरेन केकेआर के लिए खेलते हुए अब तक 163 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Credit: IPL

तीसरे नंबर पर श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम है।

Credit: IPL

मलिंगा को 50 विकेट लेने के लिए 33 मैच खेलने पड़े थे।

Credit: IPL

मलिंगा के नाम आईपीएल में 170 विकेट है।

Credit: IPL

चौथे नंबर पर युवा भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं।

Credit: IPL

खलील ने 35 मैच में 50 विकेट का आंकड़ा छूआ था।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: T20i में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में भारतीयों का जलवा

Find out More