4 महीनें ने नहीं छुआ बल्ला फिर भी बना नंबर

समीर कुमार ठाकुर

Jul 5, 2023

आईसीसी के नई टेस्ट रैंकिंग में केन विलियमसन नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

विलियमसन ने नंबर वन की कुर्सी बिना खेले हासिल की है।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

वह चार महीने से क्रिकेट से दूर हैं और इंजरी से रिकवरी करने में लगे हैं।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

उनको रैंकिंग में फायदा बाकी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन न करने से हुआ है।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

883 प्वाइंट के साथ विलियमसन नंबर वन पर हैं और उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

विलियमसन की गिनती मौजूदा फैब-4 क्रिकेटरों में की जाती है।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

वह गुजरात के लिए खेलते हुए आईपीएल के पहले ही मैच में बुरी तरह से घायल हो गए थे।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

घुटने की सर्जरी के बाद वह लगातार वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

वह इतनी मेहनत वर्ल्ड कप 2023 के लिए कर रहे हैं।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

न्यूजीलैंड विलियमसन की कप्तानी में ही WTC चैंपियन बना था।

Credit: Instagram-Kane-Williamson

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बर्थडे से पहले देखें धोनी की दिल छू लेने वाली 10 यूनिक फोटो

ऐसी और स्टोरीज देखें