Jan 6, 2024
विश्व कप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान
Navin Chauhanदुनिया के हर खिलाड़ी और कप्तान की वर्ल्ड चैंपियन बनने की ख्वाहिश होती है।
लेकिन हर खिलाड़ी की ये मुराद पूरे करियर में पूरी नहीं होती है।
ये स्पेशल मौका बेहद चुनिंदा और भाग्यशाली खिलाड़ियों को ही मिलता है।
ऐसे ही खिलाड़ी हैं भारत को 1983 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव।
कपिल के नाम आज भी विश्व चैंपियन बनने वाले सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड दर्ज है।
जब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी तब कपिल की उम्र 24 साल 170 दिन थी।
कपिल देव के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे युवा कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं।
साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया पॉन्टिंग की कप्तानी में भारत को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बना था।
कंगारुओं 2003 की खिताबी जीत के समय रिकी पॉन्टिंग की उम्र 28 साल 94 दिन थी।
इस सूची में तीसरे पायदान पर भारत के करिश्माई कप्तान एमएस धोनी हैं।
धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था।
टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनते वक्त धोनी की उम्र 29 साल 269 दिन थी।
Thanks For Reading!
Next: धोती-कुर्ता में क्रिकेटर, संस्कृत में कमेंट्री और अयोध्या दर्शन- VIDEO
Find out More