Jan 3, 2025

विकेट लेकर अजब-गजब सेलिब्रेशन करने वाले गेंदबाज

Sameer Thakur

शेल्डन कॉटरेल

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल का सेलिब्रेशन भी अजीबो-गरीब है।

Credit: icc

शेल्डन कॉटरेल

विकेट लेने के बाद शेल्डन कॉटरेल सलामी देते हैं। वह पहले फौज में थे इसलिए इस तरह सेलिब्रेट करते हैं।

Credit: icc

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी विकेट लेने के बाद अफनी दोनों बांहों को हवा में उठा लेते थे। अब इसी तरह का सेलिब्रेशन शाहीन भी करते हैं।

Credit: icc

सबसे यूनिक सेलिब्रेशन

सबसे यूनिक सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के गेंदबाज केविल सिंक्लेयर का है।

Credit: icc

केविन सिंक्लेयर

विकेट लेने के बाद हवा में गुलाटी मारने लगते हैं केविल सिंक्लेयर।

Credit: icc

केविल सिंक्लेयर

केविल के सेलिब्रेशन से साथी खिलाड़ी के साथ-साथ अंपायर को भी खूब आनंद आता है।

Credit: icc

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद हवा में उछलकर सेलिब्रेट करते हैं जो रोनाल्डो से प्रेरित है।

Credit: icc

Thanks For Reading!

Next: IPL 2025 की 10 टीमों के वो 10 बल्लेबाज जो सबको डराएंगे