Jun 13, 2023

सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर 0 पर आउट, इनके नाम है रिकॉर्ड

शिवम अवस्थी

क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी 0 यानी 'डक' पर आउट हुए हैं, लेकिन कुछ अनोखे रिकॉर्ड भी हैं।

Credit: ICC/Twitter

दरअसल, कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने घंटों तक तमाम गेंदें खेली और फिर 0 पर आउट हुए।

Credit: ICC/Twitter

इनमें सबसे ऊपर नाम आता है न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ज्यॉफ ऐलट का।

Credit: ICC/Twitter

हालांकि वो एक शानदार गेंदबाज थे लेकिन बल्लेबाजी में एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गए।

Credit: ICC/Twitter

ऐलट ने द.अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 101 मिनट में 77 गेंदें खेली और 0 पर आउट हुए।

Credit: ICC/Twitter

ऐलट के इस अनोखे रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका है, शायद तोड़ना भी ना चाहेगा।

Credit: ICC/Twitter

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। श्रीलंका के खिलाफ 55 गेंदों बाद 0 पर आउट।

Credit: ICC/Twitter

तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के मिगुएल कमिंस। वो 45 गेंदें खेलकर 0 पर आउट हुए थे।

Credit: ICC/Twitter

कमिंस एक ऐसी पार्टनरशिप का भी हिस्सा रहे जहां 166 रन बने लेकिन उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया।

Credit: ICC/Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 59 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड मुरलीथरन के नाम है।

Credit: ICC/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ICC ने शेयर की 5 क्रिकेटरों की तस्वीर, पहचानिए क्या है खास

ऐसी और स्टोरीज देखें