May 28, 2024
अय्यर के साथ कौन है यह मिस्ट्री गर्ल
Sameer Thakurइस मिस्ट्री गर्ल का नाम वाजमा अयूबी है।
वाजमा अफगानिस्तान की है और वह अपनी टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करने कहीं भी पहुंच जाती है।
वाजमा आईपीएल देखने भी पहुंची थी जहां फाइनल के बाद उन्होंने अय्यर के साथ फोटो शेयर की।
वाजमा वर्तमान में दुबई में रहती है और वह क्रिकेट की डाई-हार्ड फैन है।
26 मई को श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीती।
अय्यर केकेआर को ट्रॉफी दिलाने वाले दूसरे कप्तान बने।
अय्यर ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से प्रभावित किया।
आईपीएल चैंपियन जीतने के बाद उन्होंने इस पल को खूब एंज्वॉय किया।
अय्यर ने इस सीजन बल्ले से कमाल दिखाया और 15 मैच में 351 रन बनाए।
अय्यर के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में उनकी वापसी का रास्ता साफ होगा।
Thanks For Reading!
Next: पंत का खुलासा कब मां हुई थी आगबबूला
Find out More