May 28, 2024

अय्यर के साथ कौन है यह मिस्ट्री गर्ल

Sameer Thakur

इस मिस्ट्री गर्ल का नाम वाजमा अयूबी है।

Credit: instagram

वाजमा अफगानिस्तान की है और वह अपनी टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करने कहीं भी पहुंच जाती है।

Credit: instagram

वाजमा आईपीएल देखने भी पहुंची थी जहां फाइनल के बाद उन्होंने अय्यर के साथ फोटो शेयर की।

Credit: instagram

वाजमा वर्तमान में दुबई में रहती है और वह क्रिकेट की डाई-हार्ड फैन है।

Credit: instagram

26 मई को श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीती।

Credit: instagram

अय्यर केकेआर को ट्रॉफी दिलाने वाले दूसरे कप्तान बने।

Credit: instagram

अय्यर ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से प्रभावित किया।

Credit: instagram

आईपीएल चैंपियन जीतने के बाद उन्होंने इस पल को खूब एंज्वॉय किया।

Credit: instagram

अय्यर ने इस सीजन बल्ले से कमाल दिखाया और 15 मैच में 351 रन बनाए।

Credit: instagram

अय्यर के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में उनकी वापसी का रास्ता साफ होगा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: पंत का खुलासा कब मां हुई थी आगबबूला