Jan 11, 2024

99 सालों से क्रिकेट पिच बना रहा है ये रोलर, अगला प्लान है गजब

शिवम अवस्थी

ये है ऑस्ट्रेलिया का प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जिसे SCG भी कहते हैं।

Credit: SCG/Facebook

इस मैदान का निर्माण 1851 में हुआ था और तब से अब तक यहां लगातार मैच हो रहे हैं।

Credit: SCG/Facebook

173 सालों से इस मैदान की पिच फैंस को क्रिकेट का रोमांच दे रही है।

Credit: SCG/Facebook

कुछ सालों तक ऐसे ही काम चला लेकिन पिछले 99 सालों से इस पिच को एक मशीन ने बेस्ट बनाया है।

Credit: SCG/Facebook

ये है सिडनी क्रिकेट ग्राउंड का पिच रोलर जो पिछले 99 सालों से लगातार सेवा में है।

Credit: SCG/Facebook

इस ढाई टन वजनी मशीन को 1924 में इंग्लैंड की कंपनी बारफोर्ड एंड परकिंस ने बनाया था।

Credit: SCG/Facebook

1934 में वो कंपनी तो बंद हो गई, लेकिन उनकी ये मशीन ऑस्ट्रेलिया में अब भी काम कर रही है।

Credit: SCG/Facebook

कई क्रिकेटर बताते हैं कि 99 साल पुरानी होने के बावजूद इससे बेहतर पिच रोलिंग कोई नहीं करता।

Credit: SCG/Facebook

इस रोलर के पीछे एक प्लेट भी लगी है जिस पर मैच के बाद कप्तान अपने साइन करते हैं।

Credit: SCG/Facebook

यहां काम करने वाले आगे का प्लान बताते हैं कि ये मशीन अगले 99 साल और चलेगी।

Credit: SCG/Facebook

Thanks For Reading!

Next: IPL में वर्ल्ड चैम्पियन टीम के इन 10 खिलाड़ियों का है दबदबा