Jul 17, 2023
हम बात कर रहे हैं टेनिस जगत के नए किंग कार्लोस अल्काराज की। इनका जन्म 5 मई 2003 को हुए स्पेन के एक छोटे से गांव एल पल्मा (मर्सिया) में हुआ था। पूरा परिवार टेनिस का दीवाना था इसलिए उनके कदम भी वहीं बढ़े।
Credit: Instagram
बेहद कम उम्र में उन्होंने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया और शीर्ष टेनिस योद्धाओं के सामने पहुंचने में उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा।
Credit: Instagram
स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल उनके आदर्श रहे और उनको देखते-देखते ही वो एक जूनियर टेनिस स्टार से सीनियर सर्किट में नडाल के सामने ही आकर खड़े हो गए।
Credit: Instagram
कमाई के मामले में अल्काराज रोजर फेडरर से भी तेज चल रहे हैं। एक शानदार करियर को बनने के बाद जब रोलेक्स घड़ियों की कंपनी फेडरर से जुड़ी थी, वही कंपनी अभी से कार्लोस के साथ जुड़ चुकी है।
Credit: Instagram
साल 2022 के यूएस ओपन में अल्काराज ने पूरी दुनिया को चौंकाते अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया, वो भी सिर्फ 19 की उम्र में। यहीं से शुरू हो गया एक चर्चित और साथ ही साथ अमीर खिलाड़ी बनने का सफर।
Credit: Instagram
वो 20 साल के हैं और दुनिया के नंबर.1 खिलाड़ी बन चुके हैं। इस बीच ना जाने कितने एटीपी मैच व टूर्नामेंट खेलकर उन्होंने करोड़ों कमाए हैं और बड़े-बड़े ब्रांड भी उनसे जुड़ चुके हैं।
Credit: Instagram
आज दुनिया की जाने-माने ब्रांड उनसे जुड़े हैं। स्पोर्ट्स जायंट नाइकी, घड़ियों की सबसे बड़ी कंपनी रोलेक्स, ऑटोमोबायल जायंट BMW और कपड़ों की दुनिया के शीर्ष ब्रांड कैल्विन क्लाइन और लुइ वुटोन उन पर करोड़ों की बारिश कर रहे हैं।
Credit: Instagram
अब हाल में उन्होंने महान नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत लिया जिसके लिए उनको तकरीबन 25 करोड़ की इनामी राशि मिली है। इसके अलावा तमाम अन्य महंगे पुरस्कार भी जीते हैं।
Credit: Instagram
अगर इसी साल की बात करें तो विंबलडन जीतने से पहले तक वो तकरीबन 40 करोड़ रुपये कमा चुके थे और अब 25 करोड़ की इनामी राशि और जुड़ गई। इसके अलावा तमाम विज्ञापनों से मिलने वाली रकम अलग।
Credit: Instagram
रोजर फेडरर संन्यास ले चुके हैं, राफेल नडाल चोटों से जूझ रहे हैं, नोवाक जोकोविच 36 साल के हो चुके हैं और 20 साल के अल्काराज ने उनको मात देकर ये साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में वही हैं टेनिस के नए बादशाह।
Credit: Instagram
Thanks For Reading!