Nov 16, 2023

तो इस वजह से विराट कोहली ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया

शिवम अवस्थी

बचपन से खाने के शौकीन

विराट कोहली को बचपन से खाने का शौक रहा है और वो कई बार इस बात को अपने कई इंटरव्यू में बयां भी कर चुके हैं।

Credit: Instagram/ViratKohli

IND vs AUS Live Score

पहले कोई परहेज नहीं था

एक समय था जब विराट कोहली अपने खाने-पीने में कोई परहेज नहीं रखते थे और उन्हें जो पसंद आता था वो जमकर खाते थे।

Credit: Instagram/ViratKohli

नॉन वेज था बहुत पसंद

विराट कोहली को नॉन वेज (मांसाहार) भी बहुत पसंद था लेकिन अब ये बीते जमाने की बात है क्योंकि जब विराट ने फिटनेस की ओर कदम बढ़ाए तो उन्होंने नॉन वेज छोड़ने का भी फैसला लिया, बस इसकी वजह कुछ और थी।

Credit: Instagram/ViratKohli

विराट ने खुद बताई वजह

विराट ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने नॉन वेज खाना क्यों छोड़ दिया। वैसे तो उन्होंने तला-भुना और तमाम फास्ट फूड जैसी चीजों से दूरी बना ली थी, लेकिन नॉन वेज एक मेडिकल समस्या के चलते छोड़ना पड़ा था।

Credit: Instagram/ViratKohli

क्या थी विराट कोहली को समस्या?

विराट ने बताया कि उन्हें सर्विकल स्पाइन की दिक्कत थी जिससे उनकी छोटी उंगली में थर्राहट होती थी और बैटिंग में समस्या आती थी। डॉक्टर से जांच के बाद पता चला कि उनके पेट में काफी एसिड पैदा होता था, यूरिक एसिड बढ़ा था, पेट ने हड्डियों से कैल्शियम खींचना शुरू कर दिया था।

Credit: Instagram/ViratKohli

जब छोड़ा नॉन वेज

इन समस्याओं के बढ़ने के बाद विराट कोहली ने मीट खाना छोड़ दिया और उसके बाद उन्हें बेहतर भी महसूस होने लगा।

Credit: AP

अब कैसी रहती है उनकी डाइट?

विराट कोहली ने बताया कि अब वो ज्यादा से ज्यादा सब्जियां खाते हैं, दो कप कॉफी लेते हैं, काफी पालक खाते हैं और उन्हें डोसा भी पसंद है। लेकिन सब कुछ सीमित मात्रा में।

Credit: Instagram/ViratKohli

फल और ड्राइ फ्रूट

इसके अलावा विराट कोहली फल और ड्राइ फूट का भी खूब सेवन करते हैं। वहीं पानी भी ज्यादा से ज्यादा पीने का प्रयास करते हैं।

Credit: Instagram/ViratKohli

सबसे फिट खिलाड़ी

वो इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने एक तरह से टीम इंडिया में खान-पान की परंपरा को भी बदलने का प्रयास किया और युवाओं को प्रेरित किया।

Credit: AP

रिकॉर्ड्स के शिखर पर

आज की तारीख में विराट कोहली दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। विश्व कप 2023 में अब तक वो 711 रन बना चुके हैं जो एक नया रिकॉर्ड है।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तानी ने रोहित शर्मा पर लगाए ऐसे आरोप, आप भी हंस देंगे