Oct 12, 2022

T20 WC: 8 साल से नहीं टूटा ये रिकॉर्ड, कोहली हैं 'किंग'

Medha Chawla

​विराट कोहली

विराट कोहली के नाम टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली आठ साल से इस मामले में किंग हैं। उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 319 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतक ठोके।

Credit: AP

​तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 317 रन जुटाए। दिलशान ने टूर्नामेंट में 3 फिफ्टी जड़ी थीं।

Credit: Twitter

​बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम ने 2021 टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 303 रन जोड़े। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई भी की थी।

Credit: AP

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस फेहरिस्त में चौथे स्थान पर हैं। जयवर्धने ने 2010 टी20 विश्व कप में 302 रन बनाए। उन्होंने 6 मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े।

Credit: Twitter

​डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला 2021 वर्ल्ड कप में खूब चला। उन्होंने 7 मैचों में 289 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 3 पचासे लगाए। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Credit: AP

​तमीम इकबाल

बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 2016 टी20 विश्व कप में 6 मैच खेले और 295 रन जुटाए। उन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली।

Credit: Twitter

​मोहम्मज रिजवान

लिस्ट में सातवें नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं। रिजवान ने 2021 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 281 रन बनाए। उन्होंने 3 फिफ्टी ठोकीं। गौरतलब है कि इन सात बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी अन्य प्लेयर टूर्नामेंट में 280 का आंकड़ा नहीं छू पाया।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: जानिए, क्या करती हैं इन दिग्गज क्रिकेटर्स की बेटियां?