Mar 7, 2024

तीनों फॉर्मेट में 50+ विकेट लेने वाले भारतीय

Navin Chauhan

कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेज बल्लेबाजों को छुट्टी कर दी।

Credit: AP

कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए।

Credit: AP

इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप की भारतीय गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई।

Credit: AP

कुलदीप तीनों फॉर्मेट में 50+ विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय बन गए।

Credit: AP

कुलदीप ने टेस्ट में 51, वनडे में 168 और टी20आई में 59 विकेट चटकाए हैं।

Credit: AP

कुलदीप से पहले अश्विन, रवींद्र जडेजा, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ये कारनामा कर चुके हैं।

Credit: AP

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 511, वनडे में 156 और टी20आई में 72 विकेट ले चुके हैं।

Credit: AP

जडेजा ने टेस्ट में 292, वनडे में 220 और टी20आई में 53 विकेट झटके हैं।

Credit: AP

​भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट में 63 , वनडे में 141 और टी20आई में 90 विकेट अपने नाम किए।

Credit: AP

वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट 157 में वनडे में 149 और टी20आई में 74 विकेट दर्ज हैं।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: IPL में डेब्यू पर शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान