Mar 7, 2024
तीनों फॉर्मेट में 50+ विकेट लेने वाले भारतीय
Navin Chauhanकुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेज बल्लेबाजों को छुट्टी कर दी।
कुलदीप ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 72 रन देकर 5 विकेट लिए।
इस प्रदर्शन के साथ कुलदीप की भारतीय गेंदबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई।
कुलदीप तीनों फॉर्मेट में 50+ विकेट चटकाने वाले पांचवें भारतीय बन गए।
कुलदीप ने टेस्ट में 51, वनडे में 168 और टी20आई में 59 विकेट चटकाए हैं।
कुलदीप से पहले अश्विन, रवींद्र जडेजा, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ये कारनामा कर चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 511, वनडे में 156 और टी20आई में 72 विकेट ले चुके हैं।
जडेजा ने टेस्ट में 292, वनडे में 220 और टी20आई में 53 विकेट झटके हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट में 63 , वनडे में 141 और टी20आई में 90 विकेट अपने नाम किए।
वहीं जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट 157 में वनडे में 149 और टी20आई में 74 विकेट दर्ज हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL में डेब्यू पर शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान
Find out More