Jul 28, 2023

गंगा किनारे वाले छोरे ने विंडीज में बरपाया फिरकी से कहर

Navin Chauhan

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी स्पिन गेंदबाजी से कहर परपा दिया।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

कुलदीप ने 3 ओवर में 2 मेडन सहित कुल 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

कुलदीप की फिरकी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

इस शानदार मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

6 रन देकर 4 विकेट कुलदीप का वनडे करियर में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

Credit: Twitter

कुलदीप ने अपने वनडे में सातवीं बार 4 या उससे ज्यादा विकेट झटकने का कारनामा किया।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

सबसे रोचक बात यह है कि उन्होंने ऐसा 7 में से 6 बार विदेश में किया है।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

कुलदीप ने 18 गेंद में 4 विकेट चटकाए और सबसे तेजी से 4 विकेट चटकाने वाले दूसरे भारतीय बने।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

कुलदीप से ज्यादा तेजी से ये कारनामा सहवाग ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में किया था

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

कुलदीप विश्व कप 2023 के लिए मजबूती के साथ अपना दावा पेश कर रहे हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI/FANCODE

Thanks For Reading!

Next: विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले 5 भारतीय