Jul 15, 2023

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने वाले 10 भारतीय

Navin Chauhan

अनिल कुंबले(35)

अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट चटकाए। वो सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट चटकाने वाले भारतीय हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

रविचंद्रन अश्विन(34)

रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉमिनिका टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट चटकाकर दूसरे पायदान पर आ गए हैं। 93 टेस्ट में उन्होंने 34 बार पंजा जड़ा है।

Credit: AP/ICC/BCCI

Rohit-Yashasvi Batting Record

हरभजन सिंह(25)

भारत के लिए टेस्ट पारी में विकेटों का पंजा जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह है। भज्जी ने 103 टेस्ट में 25 बार ये कारनाम किया है।

Credit: AP/ICC/BCCI

कपिल देव(23)

भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज कपिल देव ने 131 टेस्ट में 23 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। वो चौथे पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

भागवत चंद्रशेखर(16)

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे भागवत चंद्रशेखर ने 58 टेस्ट में 16 बार पारी में विकेटों का पंजा जड़ा। वो भारतीय खिलाड़ियों में पांचवें पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

बिशन सिंह बेदी(14)

भारत के बांए हाथ के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट में 14 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। वो छठे पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

सुभाष गुप्ते(12)

भारत के पूर्व स्पिनर सुभाष गुप्ते ने करियर में कुल 36 टेस्ट खेले और 12 बार पारी में या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया। वो इस सूची में सातवें पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

रवींद्र जडेजा(12)

रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में खेले 66 मैच में 12 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वो भारत की सर्वकालिक सूची में आठवें नंबर पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

जहीर खान (11)

भारत के बांए हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपने टेस्ट करियर में खेले 92 टेस्ट में 11 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। वो इस मामले में नौवें पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

इशांत शर्मा(11)

इशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने 11 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों में वो दसवें पायदान पर हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

मुरलीधरन से हैं बहुत पीछे

रविचंद्रन अश्विन दुनिया में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन (67) के विश्व रिकॉर्ड से बहुत पीछे हैं।

Credit: AP/ICC/BCCI

Thanks For Reading!

Next: डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए चुनिंदा भारतीय