Sep 27, 2023
एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया वो नेपाल क्रिकेट फैंस के लिए अब तक का सबसे खास दिन बन गया।
Credit: Twitter
नेपाल की टीम मंगोलिया के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी थी, लेकिन मंगोलिया को शायद अंदाजा भी नहीं था कि रनों का कैसा तूफान आने वाला है।
Credit: Twitter
नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने आते ही धुआंधार बैटिंग की और सिर्फ 34 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी जड़ दी। उन्होंने द.अफ्रीका के डेविड मिलर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में टी20 शतक जड़ा था।
Credit: Twitter
कुशल मल्ला सिर्फ सबसे तेज सेंचुरी जड़कर नहीं रुके। उन्होंने 50 गेंदों में नॉटआउट रहते हुए 137 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे।
Credit: Twitter
कुशल के साथ-साथ कप्तान रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। जबकि दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तो 9 गेंदों में सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जड़ दिया और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
Credit: Twitter
नेपाल ने ्अपने धुआंधार बल्लेबाजों के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन का स्कोर खड़ा कर दिया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।
Credit: Twitter
नेपाल के गेंदबाज भी चमके और मंगोलिया की टीम को सिर्फ 41 रन पर समेटते हुए 273 रनों की रिकॉर्ड टी20 जीत हासिल की।
Credit: Twitter
कुशल मल्ला अपने ताबड़तोड़ शतक के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
Credit: Twitter
कुशल मल्ला वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के फैन हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास (लीग क्रिकेट मिलाकर) में सर्वाधिक 14562 रन बनाए हैं।
Credit: Twitter
नेपाल की टीम को ये मैच अब हमेशा याद रहेगा। उन्होंने इस एक मैच में जितने टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं उन्हें तोड़ने के लिए दुनिया की तमाम टीमों के खिलाड़ी को आने वाले सालों में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More