Jun 16, 2024
यूएसए की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 स्टेज में पहुंच गई है। इस टीम में कोरी एंडरसन एकमात्र कीवी खिलाड़ी हैं जो सुपर-8 मुकाबला खेलेंगे।
Credit: instagram
यह मैरी मारगेट एंडरसन हैं जो कोरी एंडरसन की वाइफ हैं। इन्हीं के चलते कोरी न्यूजीलैंड छोड़कर अमेरिका आए थे।
Credit: instagram
एंडरसन के यूएसए टीम से जुड़ने पर न्यूजीलैंड के फैंस ने उनका खूब मजाब उड़ाया था, लेकिन अब न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो चुकी है और एंडरसन सुपर-8 में पहुंच गए हैं।
Credit: instagram
कोरी एंडरसन के न्यूजीलैंड छोड़ने का एकमात्र कारण उनकी पत्नी मैरी मारगेट एंडरसन रहीं जिसके लिए उन्होंंने अमेरिका का रुख किया।
Credit: instagram
दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में सगाई और फिर 2021 में शादी की थी।
Credit: instagram
मारगेट अमेरिका के डेलास टेक्सास की रहने वाली हैं और उन्हीं की जिद के कारण कोरी एंडरसन यहां शिफ्ट हुए और अमेरिकी टीम के लिए खेलने लगे।
Credit: instagram
मारगेट एंडरसन पेशे से एक फोटोग्राफर हैं। वह बच्चों की जन्म और पैटरनिटी शूट्स करती हैं।
Credit: instagram
शादी के शुरुआती कुछ साल मारगेट ने न्यूजीलैंड में बिताया, लेकिन फिर काम के सिलसिले में वह अमेरिका लौट आईं।
Credit: instagram
टी20 वर्ल्ड कप में एंडरसन का लेडी लक काम आया और अब उनकी टीम सुपर-8 में पहुंच गई।
Credit: instagram
न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.52 के औसत से 683 रन बनाए हैं। वहीं 49 वनडे में उन्होंने 1109 रन बनाए हैं। 31 टी20 में उनके नाम 485 रन हैं।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More